Haryana Cabinet Meeting: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 2 फरवरी को कैबिनेट मीटिंग बुला ली है। यह बैठक हरियाणा सिविल सचिवालय में आयोजित होगी, जिसमें बजट सत्र की तारीख तय होने की पूरी संभावना है।
बता दें कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में 2 फरवरी को राज्य मंत्रिमंडल की अहम बैठक आयोजित की जाएगी। यह बैठक हरियाणा सिविल सचिवालय में होगी। सूत्रों के मुताबिक, इस कैबिनेट मीटिंग में विधानसभा के बजट सत्र की तारीख को लेकर अंतिम निर्णय लिया जा सकता है।
इसके अलावा बैठक में राज्य से जुड़े कई अहम प्रशासनिक और विकास संबंधी मुद्दों पर भी चर्चा होने की संभावना है। बजट से पहले होने वाली यह बैठक सरकार के लिए बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
लाडो लक्ष्मी योजना पर लिया गया अहम फैसला
साल 2026 की पहली कैबिनेट मीटिंग में सरकार ने लाडो लक्ष्मी योजना को लेकर बड़ा फैसला लिया था। बैठक के बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने जानकारी दी थी कि अब इस योजना का लाभ उन महिलाओं को भी मिलेगा, जिनके बच्चों ने 10वीं या 12वीं कक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं।
ड्राइवरों को मिली बड़ी राहत
मुख्यमंत्री ने बताया कि पिछली कैबिनेट बैठक में कुल 6 एजेंडे रखे गए थे, जिन्हें मंजूरी दी गई। इनमें परिवहन विभाग से जुड़ा एक अहम निर्णय भी शामिल है। सरकार ने वर्ष 2002 में कॉन्ट्रैक्ट पर नियुक्त ड्राइवरों को नियमित कर्मचारी मानते हुए सभी वित्तीय लाभ देने का फैसला किया है।
इस निर्णय से लंबे समय से सेवाएं दे रहे सैकड़ों ड्राइवरों को बड़ी राहत मिलेगी।