Breaking News: सुबह सुबह बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। खबर है कि आज सुबह स्कूलों को उड़ाने की धमकी दी गई है। हरियाणा के कई स्कूलों को Email मिला है। जिसमें चंडीगढ़ और गुरुग्राम में कई प्रतिष्ठित निजी स्कूलों को ई-मेल के माध्यम से बम धमकी मिलने से हड़कंप मच गया है। सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं और सभी स्कूल परिसरों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
चंडीगढ़ में धमकी
चंडीगढ़ के सेक्टर-25 में स्थित चितकारा इंटरनेशनल स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी ई-मेल के जरिए मिली है। इसके अलावा, सेक्टर-45 के एक निजी स्कूल को भी इसी तरह का धमकी भरा ई-मेल प्राप्त हुआ है। ऑपरेशन सेल और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई हैं और बच्चों की एंट्री फिलहाल रोक दी गई है।
गुरुग्राम में धमकी
गुरुग्राम में बुधवार सुबह कई नामी स्कूलों को धमकी भरे ई-मेल भेजे गए। इनमें शामिल हैं:
- कुन्सकापालन स्कूल, डीएलएफ फेज-1
- लेंसर स्कूल, सेक्टर-53
- हेरिटेज एक्सपीरिएंशियल लर्निंग स्कूल, सेक्टर-64
- पाथवेज वर्ल्ड स्कूल, बादशाहपुर
सभी स्कूलों में सुरक्षा एजेंसियां मौजूद हैं और तलाशी अभियान जारी है। फिलहाल किसी संदिग्ध वस्तु की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन स्थिति गंभीर बनी हुई है।
सुरक्षा उपाय और सावधानी
स्कूलों में प्रवेश रोक दिया गया है और सुरक्षा बढ़ा दी गई है। माता-पिता और छात्रों से अपील की गई है कि वे स्कूल परिसर में न जाएं और पुलिस एवं सुरक्षा निर्देशों का पालन करें।