NH 152D accident Haryana: हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में नेशनल हाईवे नंबर-152D पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। गांव बुचावास के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से कार सवार तीन लोगों की मौके पर और इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
पुलिस के अनुसार मृतकों में राजस्थान जाट महासभा के प्रदेश महासचिव खेम सिंह चौधरी शामिल हैं। वे राजस्थान के भरतपुर जिले के रहने वाले थे और अपने दो साथियों रमेशचंद मीणा निवासी विराटनगर तथा भागचंद मीणा के साथ कार से यात्रा कर रहे थे। तीनों संत रामपाल के आश्रम से दर्शन कर देर रात राजस्थान लौट रहे थे।
अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
बताया गया कि जब उनकी कार नेशनल हाईवे-152D से होते हुए गांव बुचावास के पास पहुंची, तभी किसी अज्ञात वाहन ने तेज रफ्तार में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद टक्कर मारने वाला वाहन चालक मौके से फरार हो गया।
दो की मौके पर मौत, तीसरे ने अस्पताल में तोड़ा दम
हादसे के बाद आसपास के ग्रामीण और राहगीर तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। कार में सवार खेम सिंह चौधरी और रमेशचंद मीणा की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल भागचंद मीणा को पहले कनीना के उपनागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत नाजुक होने पर रोहतक स्थित पीजीआई रेफर किया गया। इलाज के दौरान भागचंद की भी मौत हो गई।
पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गए शव
पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए महेंद्रगढ़ भेज दिया है। मृतकों की पहचान होने के बाद उनके परिजनों को सूचना दे दी गई, जिसके बाद परिजन भी महेंद्रगढ़ पहुंच गए।
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश शुरू कर दी गई है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपी वाहन और चालक की पहचान की जा सके।
हादसे के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है। वहीं, इस दुर्घटना ने एक बार फिर हाईवे पर तेज रफ्तार और सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।