Road Accident Today: सुबह सुबह बुरी खबर निकल कर सामने आ रही है। राजस्थान में घना कोहरा आज भी लोगों के लिए आफत बना हुआ है। कोहरे के कारण भीलवाड़ा जिले में नेशनल हाईवे-58 पर बड़ा सड़क हादसा हो गया। कम विजिबिलिटी के चलते 5 से अधिक वाहन आपस में टकरा गए, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं।
हादसे के बाद भीलवाड़ा-उदयपुर हाईवे पर लंबा जाम लग गया। सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। कई घायलों को वाहनों से बाहर निकालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
हाईवे पर मची अफरा-तफरी
शुक्रवार सुबह घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी बेहद कम थी। इसी दौरान एक के बाद एक वाहन टकराते चले गए। हादसे के बाद हाईवे पर चीख-पुकार और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। कुछ लोग गाड़ियों में फंसे रह गए, जिन्हें रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया।
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग ने राजस्थान के 12 जिलों में शीतलहर की चेतावनी जारी की है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार 31 जनवरी से एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसके असर से राज्य के पूर्वी हिस्सों—जयपुर, भरतपुर, बीकानेर और कोटा संभाग—में बादल छा सकते हैं।
इस दौरान कहीं-कहीं हल्की बारिश और ओलावृष्टि की भी संभावना जताई गई है। यह सिस्टम 2 फरवरी तक प्रभावी रहेगा।
लगातार बढ़ रही परेशानी
दरअसल, 27 जनवरी को हुई मावठ के बाद प्रदेश के अधिकांश जिलों में सुबह घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे नेशनल हाईवे पर यातायात बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।
आज सुबह जयपुर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर भी विजिबिलिटी करीब 10 मीटर तक सिमट गई। सीकर, चूरू, अलवर और कोटा में भी घना कोहरा दर्ज किया गया।
प्रशासन ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे कम गति, फॉग लाइट और सुरक्षित दूरी का पालन करें।
