ASI Bribery Case: हरियाणा राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (SV & ACB), रोहतक रेंज की टीम ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना सिटी गोहाना, जिला सोनीपत में तैनात एएसआई जीत सिंह को 1 लाख 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
सतर्कता ब्यूरो के अनुसार, आरोपी ईएसआई/एएसआई जीत सिंह पर एक मामले में नाम हटाने और निर्दोष परिजनों को गिरफ्तार न करने की धमकी देकर 10 लाख रुपये की अवैध मांग करने का आरोप है। बाद में सौदा 3 लाख रुपये में तय हुआ था।
ट्रैप कार्रवाई में गिरफ्तारी
शिकायत के आधार पर सतर्कता ब्यूरो ने पूर्व नियोजित ट्रैप कार्रवाई की। इस दौरान आरोपी को 1 लाख 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी इससे पहले इसी मामले में 3 लाख 50 हजार रुपये की रिश्वत पहले ही ले चुका था।
भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस
आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। हरियाणा सतर्कता ब्यूरो, रोहतक रेंज के पुलिस अधीक्षक विजय सिंह ने स्पष्ट किया कि राज्य में भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई गई है और भविष्य में भी ऐसी कार्रवाइयां सख्ती से जारी रहेंगी।
रिश्वत की शिकायत के लिए हेल्पलाइन
यदि कोई सरकारी अधिकारी या कर्मचारी किसी सरकारी कार्य के बदले रिश्वत मांगता है या भ्रष्टाचार का दबाव बनाता है, तो नागरिक तुरंत हरियाणा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की हेल्पलाइन 1064 या 1800-180-2022 पर संपर्क कर सकते हैं।