Haryana News: हरियाणा के नरवाना शहर के वार्ड नंबर-14 स्थित गांधी नगर में शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। पुराने मकान की छत अचानक गिरने से उसके नीचे दबकर मां-बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान 28 वर्षीय उषा रानी और उसकी दो वर्षीय बेटी मायरा के रूप में हुई है।
हादसे के समय उषा रानी और उसकी बेटी ही कमरे में मौजूद थीं, जबकि परिवार के अन्य सदस्य बाहर थे। उषा का पति आशीष पेंटिंग का काम करता है और सुबह काम पर गया हुआ था। उसकी मां दो बड़ी बच्चियों को स्कूल छोड़ने गई थी।
परिजनों के अनुसार यह मकान काफी पुराना था और परिवार पिछले चार-पांच वर्षों से यहां किराये पर रह रहा था। सुबह करीब आठ बजे अचानक छत गिर गई, जिससे दोनों मलबे में दब गईं और उनकी मौत हो गई।
सूचना मिलने पर पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। दोनों शवों को मलबे से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेजा गया।
सामाजिक एवं अधिकारिता मंत्री और स्थानीय विधायक कृष्ण बेदी ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है और पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है।