Haryana Sarpanch FIR: हरियाणा में इस गांव की महिला सरपंच समेत पूरे परिवार पर FIR दर्ज

Haryana Sarpanch FIR: हरियाणा के नूंह जिले से मनरेगा योजना में बड़ी अनियमितता का मामला सामने आया है। पिनगवा ग्राम पंचायत में कथित तौर पर सरकारी धन के दुरुपयोग और फर्जीवाड़े का खुलासा होने के बाद पुलिस ने सरपंच समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामीणों की शिकायत पर मुख्यमंत्री उड़नदस्ता (CM Flying) ने मामले की जांच की थी। जांच रिपोर्ट के आधार पर पिनगवा थाना पुलिस ने ग्राम पंचायत की सरपंच ललिता, उनके पति मनोज और ससुर गिरिराज के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

हरियाणा में बदलेगा मिड-डे मील थाली का स्वाद,
Haryana Mid-day Meal: हरियाणा में बदलेगा मिड-डे मील थाली का स्वाद, ये होगा नया मेन्यू

फर्जी हस्ताक्षरों से निकाला गया भुगतान

शिकायत में आरोप लगाया गया है कि मनरेगा योजना के तहत मजदूरों के नाम पर फर्जी हस्ताक्षर कर भुगतान निकाला गया। जांच के दौरान यह तथ्य सामने आया कि जिन मजदूरों के नाम से काम दिखाया गया और भुगतान दर्शाया गया, उन्होंने वास्तव में कोई कार्य नहीं किया था। इसके बावजूद सरकारी रिकॉर्ड में काम पूरा दिखाकर राशि का गबन किया गया।

स्कूल प्रिंसिपल भी आरोपी

मामले में एक और चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। आरोपियों में शामिल गिरिराज गांव के राजकीय कन्या विद्यालय में प्रिंसिपल के पद पर कार्यरत बताए जा रहे हैं। जांच एजेंसी के अनुसार पंचायत रिकॉर्ड में कई स्तर पर गड़बड़ियां की गईं और सरकारी धन का दुरुपयोग हुआ।

Haryana: फिर हुए बड़े लेवल पर तबादलें
Haryana Officer Transfer: हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 4 IAS अधिकारियों का ट्रांसफर, देखें लिस्ट

CM फ्लाइंग की रिपोर्ट पर कार्रवाई

CM फ्लाइंग की जांच रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच के दौरान जो भी तथ्य और साक्ष्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

फिलहाल इस मामले के सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है और ग्रामीणों में भी नाराजगी देखने को मिल रही है। प्रशासन की ओर से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया गया है।

Haryana: हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला
Haryana Government Scheme: हरियाणा में 32 लाख परिवारों को होगा फायदा, सैनी सरकार का बड़ा फैसला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *