Neeraj: नीरज ने भारत के लिए लगातार दो ओलंपिक में पदक जीते है. नीरज के मेडल जीतने पर एक अनोखा ऐलान हुआ है. मेडल जीतने पर मतलौडा में गांव नारा के पेट्रोल पंप में 15 और 16 अगस्त को दो रुपए सस्ता पेट्रोल का ऐलान कर दिया है.
पेट्रोल पंप संचालक सुषमा रानी ने बताया कि नीरज चोपड़ा ने लगातार दूसरी बार ओलिंपिक में मेडल जीता है।. नारा गांव में इस बात की बेहद खुशी है. जब पिछली बार टोक्यो ओलिंपिक में नीरज ने गोल्ड मेडल जीता था तब भी उस समय भी दो दिन तक नीरज नाम के युवाओं को 500-500 रुपए का पेट्रोल फ्री में बांटा गया था।
इस बार भी नीरज ने कमाल किया है इसलिए अब भी नीरज के पदक लाने पर 2 रुपये सस्ता पेट्रोल कर दिया है. पंप संचालवक ने बताया कि हमारा मोटिव सिर्फ युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित करने के लिए इस तरह की छूट देना है.
बता दें कि इस बार नीरज ने सिल्वर मेडल जीता है, जबकि गोल्ड पाकिस्तान के नदीम ने हासिल किया है.