Haryana: सीएम ने हाल ही में पेरिस ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों से मुलाकात की थी. सीएम ने सभी खिलाड़ियों को धन्यवाद किया. साथ ही राज्य के सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार राशि दी है.
हरियाणा की सरकार ने पदद जीतने वाले खिलाड़ियों को ज्यादा पैसा दिया है, जबकि जो खिलाड़ी पदक से चूक गए थे, उन्हें अलग राशि दी गई है। हरियाणा की सरकार ने सारी राशि सभी खिलाड़ियों के खातों में डाली दी है.
आईए जानते है किस खिलाड़ी को कितनी राशि मिली है.
सिल्वर मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा को चार करोड़
मनु भाकर को हरियाणा सरकार ने पांच करोड़, क्योंकि मनु भाकर ने दो ब्रॉंज जीते है. इस लिए उन्हें दोनों पदकों का इनाम मिला है.
अमन शेहरावत को ढाई करोड़
सरबजोत को भी ढाई करोड़
हॉकी के तीन खिलाड़ी थे उन्हें भी ढाई-ढाई करोड़ की राशि दी है.
इसके अलावा हरियाणा के 17 खिलाड़ी ऐसे भी थे, जिन्हें कोई पदक नहीं मिला है लेकिन वे ओलंपिक तक किसी न किसी राउंड से बाहर हुए है. उन्हें सरकार ने 15 लाख रुपये की सम्मान राशि दी है।
25 खिलाड़ियों को दिए पैसे
हरियाणा सरकार ने ओलंपिक में भाग लेने वाले कुल 25 खिलाड़ियों के खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिए है.
विनेश को भी रजत पदक वाला सम्मान दिया गया
हरियाणा की सरकार ने कुश्ती पहलवान विनेश फोगाट को भी चार करोड़ रुपये दिए गए हैं. इनके भी पैसे इनके खाते में ट्रांसफर हो गए है