Rape: देश में रेप की घटनाएं है कि कम होने का नाम नहीं ले रहे है. कोलकाता में डॉक्टर के साथ हुए रेप और हत्या मामले ने तो पूरा देश ही झकझोर कर रख दिया. लेकिन इसी बीच रोहतक से बड़ा मामला सामने आया है. रोहतक में एक पांच साल की मासूम के साथ एक पड़ोसी ने रेप किया है.
पड़ोसी युवक ने बच्ची के साथ दूसरी बार डिजिटल रेप किया. असल में आरोपी ने मासूम को मोबाइल चलाने के बहाने पहले तो अपने कमरे में बुलाया फिर उसके साथ अश्लील हरकत की.
मामले का पता चलते ही परिवार ने पुलिस मे शिकायत दर्ज करवा दी जिसके बाद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
असल में बच्ची के माता-पिता दोनों ही काम पर जाते है. जैसे ही वे काम पर जाते तुरंत पड़ोस के रहने वाले युवक ने पांच साल की मासूम को मोबाइल चलाने के बहाने अपने कमरे में ले जाकर बच्ची के साथ डिजिटल रेप किया.
आखिर क्या होता है डिजिटल रेप
पुलिस के मुताबिक, डिजिटल रेप दो शब्दों से बना है, डिजिट और रेप को मिलाकर । अंग्रेजी के डिजिट का हिंदी में मतलब अंक होता है। वहीं, अंग्रेजी के शब्दकोश में डिजिट उंगली, अंगूठा, पैर का अंगूठा या उंगली को कहा जाता है। अगर कोई व्यक्ति बच्ची या महिला के साथ बिना सहमति के उसके निजी अंगों को उंगलियों या अंगूठे से छेड़ता है, तो इसे डिजिटल रेप कहते हैं