Congress-JJP: हाल ही में जजपा नेता दिग्विजय चौटाला और पूर्व डिप्टी सीएम दुष्ंयत चौटाला ने हाल ही में स्पीकर से मुलाकात की है. इससे पहले कांग्रेस का एक दल स्पीकर से मिल चुका है. असल में ये हरियाणा में तीन विधायकों की सदस्यता को रद्द करने की मांग कर रहे है. इनमें जजपा के दो और कांग्रेस की एक विधायक शामिल है.
हालांकि, विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता अभी तक भी इस पर कोई निर्णय नहीं ले है. हाल ही में पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला तो अपनी ही पार्टी के दो विधायकों बरवाला विधानसभा सीट से जोगीराम सिहाग और नरवाना विधानसभा सीट से रामनिवास सुरजाखेड़ा की सदस्यता रद्द करने की मांग की है.
दुष्यंत ने स्पीकर से मुलाकात करके कहा है कि दोनों विधायकों की सदस्यता को जल्द रद्द किया जा जाएं।
वहीं कांग्रेस की तोशाम विधायक किरण चौधरी ने ने 19 जून को बीजेपी ज्वाइन की थी. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि दल-बदल कानून के तहत विधानसभा का कोई भी सदस्य अगर किसी दूसरे दल में शामिल होता है तो उसे विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देना होता है। लेकिन, किरण चौधरी ने इस्तीफा नहीं दिया।
इसी के चलते विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के उपनेता आफताब अहमद और चीफ व्हिप बीबी बतरा ने 19 जून को ही स्पीकर को नोटिस देकर किरण को विधानसभा से अयोग्य घोषित करने की मांग की है। जब स्पीकर की ओर से कोई सुनवाई नहीं की गई तो दोनों विधायकों ने 25 जून को दूसरा नोटिस दिया।
स्पीकर ने इसे यह कहते हुए रद्द कर दिया कि कांग्रेस की ओर से कोई याचिका दायर नहीं की गई है। हालांकि,कांग्रेस के विधायकों ने याचिका भी दायर की, लेकिन, स्पीकर ने दस्तावेजों पर दोनों विधायकों के साइन न होने की बात कहकर इसे भी रद्द कर दिया है।
वहीं कांग्रेस नेताओं का कहना है कि स्पीकर ने संविधान का उल्लंघन किया है। उन्होंने कहा कि दल-बदल कानून के तहत याचिका दायर करने की भी जरूरत नहीं है. अब कयास लगाए जा रहे है कि इन तीनों की सदस्यता रदद हो सकती है.