Crime: ऑनलाइन ठगी के एक के बाद एक मामले सामने आते जा रहे है. क्राइम के लिए नए नए रास्ते इख्तियार किए जा रहे है. वहीं अब पैसे ठगने के लिए ठगों ने नया रास्ता अपनाया है. ठगों ने एक मैसे भेजना शुरु किया है जिसका शिकार रोहतक के गांव टिटौली का एक युवक बना.
असल में एक युवक के साथ बीएसएनएल की केवाईसी के नाम पर 94 हजार 164 रुपये को ऑनलाइन धोखाधड़ा हो गई।
विक्टिम त्रऋषिराज ने पुलिस को जब इसकी शिकायत दी तो उसने बताया कि मेरे व्हाटसप पर बीएसएनएल के नाम से केवाईसी के लिए मैसेज आया, मुझे लगा ये KYC करवाते है तो उसने एक अगस्त को मैसेज में दिए गए नंबर पर कॉल की तो उसे एक लिंक मिला जिसपर आधार नंबर जन्म तिथि व फोन नंबर दर्ज करना था. जैसे दर्ज किया गया तो केवाईसी होने के बाद 10 रुपये भेजने के लिए कहा गया फीस के तौर पर.
जैसे ही युवक ने इसके लिए दिए गए लिंक पर फोन पे से 10 रुपये भेजे तो तुरंत उसके खाते से पैसे उड़ गए. पैसे भी कोई छोटी रकम नहीं बल्कि 94 हजार 164 रुपये की राशि कट गई. युवक ने इसकी शिकायत तुरंत 112 व 1930 पर शिकायत दर्ज की। और साथ के साथ ही साइबर क्राइम पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कर दी है।
ऑनलाइन ठगो का ये नया पैंतरा है. चूंकि लोग अब बीएसएनएल में पोर्ट करवा रहे है तो बीएसएनएल को मोहरा बनाकार लोगों से पैसे ठगे जा रहे है.