New District: गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल साइट्स पर जानकारी दी है कि देश को नए जिले मिलने वाले है. अमित शाह ने लद्दाख के जास्कर, द्रास, शाम, नुब्रा और चांगथांग को नए जिले के तौर पर विकसित किया है
गृह मंत्री ने X पर पोस्ट किया के पीएम मोदी के विकसित और समृद्ध लद्दाख के निर्माण के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाते हुए गृह मंत्रालय ने केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में पांच नए जिले बनाने का फैसला किया है। लद्दाख में नए जिले जिनका नाम जांस्कर, द्रास, शाम, नुबरा और चांगथांग है।
A real Content with ethics and objectivity