BJP Haryana: भाजपा को लेकर संभावित लोगों की एक लिस्ट वायरल हो रही थी. जिसमें बहुत से लोगों को यानी मौजूदा विधायको के टिकट पक्के माने जा रहे थे. लेकिन अब खबर निकल कर सामने आ रही है कि भाजपा लगभग आधे मौजूदा विधायकों के टिकट भी काट सकती है. वहीं जिन लोगों को लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं मिला था, उनको अब विधानसभा का टिकट दिया जा सकता है.
सूत्रों के अनुसार भाजपा ने अपनी अंदरूनी सर्वे पर मौजूदा आधे विधायकों के टिकट काटने का मन बनाया है. भाजपा के सर्वे ने मौजूदा विधायकों के खिलाफ लहर है. केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में राज्य की सभी सीटों के लिए नामों पर मंथन तो होगा ही नहीं पार्टी पहली सूची में लगभग 50 से 60 प्रत्याशियों के नाम जारी कर सकती है.
खबर तो ये भी है कि लोकसभा चुनाव नहीं लड़ीं पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल को भी टिकट मिलने की संभावना है हालांकि वे टिकट कटने से खासे नाराज थी.
ये लिस्ट हुई थी वायरल
हरियाणा भाजपा के संभावित उम्मीदवार
घरौंडा में हरविंद्र कल्याण
लाडवा से नायब सिंह सैनी
अंबाला कैंट से अनिल विज
अंबाला शहर से असीम गोयल
लोहारू से जेपी दयाल
तोशाम से श्रुति चौधरी
आदमपुर से भव्य विश्नोई
बावल से बनवारी लाल
पलवल से दीपक मंगला
बल्लभगढ़ से मूलचंद शर्मा
पानीपत ग्रामीण से महिपाल ढांडा
नारनौंद से कैप्टन अभिमन्यु
बादली से ओपी धनखड़
नांगल चौधरी से अभय सिंह जाटव
पदौदी से सत्यप्रकाश जरावता
महेंद्रगढ़ से राम बिलास शर्मा
बवानीखेड़ा से बिशंबर वाल्मीकि
फरीदाबाद से विपुल गोयल
जींद से कृष्ण मिडढा
पंचकूला से ज्ञानचंद गुप्ता
जगाधरी से कंवरपाल
थानेसर से सुभाष सुधा
पिहोवा से माही गिल
गढ़ी सांपला किलोई के कृष्णमूर्ति हुड्डा
डबवाली से आदित्य देवीलाल चौटाला
ऐलनाबाद से मीनू बैनीवाल
रतिया से सुनीता दुग्गल
नांगल चौधरी से डॉ. अभय यादव
बादशाहपुर से राव नरबीर सिंह
हिसार से सावित्री जिंदल