Haryana Congress: हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा है कि ये सब बूरी तरह से बिखर चुके है. इनके प्रदेश अध्यक्ष तो चुनाव ही नहीं लड़ना चाहते. जबकि दुसरी तरफ कांग्रेस पूरी तरह से एकजूट है.
उदयभान ने कहा कि बीजेपी को 20 सीट भी नहीं मिलने वाली है. वहीं हम यानी कांग्रेस प्रदेश की 70 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करेगी. क्योंकि हमसब एक है
उदयभान ने कहा कि कांग्रेस का लोकसभा मे मत प्रतिशत 28 फीसदी से बढ़कर 47 फीसदी हो गया था, जबकि बीजेपी का मत प्रतिशत 58 फीसदी से घटकर 46 फीसदी हो रह गया था.
साथ ही उन्होंने कहा कि हरियाणा स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में सभी मुद्दों पर चर्चा की जा रही है. वहीं कुमारी शैलजा के चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह चुनाव लड़ेंगी या नहीं, यह दीपक बावरिया ही बता सकते हैं।
बता दें कि चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 12 सितंबर और नामांकन पत्रों की जांच की अंतिम तिथि 13 सितंबर है। नाम वापसी की अंतिम तिथि 16 सितंबर होगी। इसके बाद 5 अक्तूबर को चुनाव होने है व 8 को हरियाणा में नई सरकार का गठन होना है.