Gurugram: चंडीगढ़ बिग ब्रेकिंग
भौंडसी (गुरुग्राम) जेल सुपरिटेंडेंट सुनील सांगवान ने दिया इस्तीफा। गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को वीआरएस के लिए भेजा पत्र।
जेल विभाग में साढ़े 22 साल की सेवा के बाद अब राजनीति में कूदेंगे सुनील सांगवान
चरखी दादरी से भाजपा टिकट पर चुनाव लड़ने की अटकलें
सुनील सांगवान के पिता व पूर्व सहकारिता मंत्री सतपाल सांगवान ने लोकसभा चुनाव से पहले ज्वाइन की थी भाजपा
जनवरी-2002 में गुरुग्राम जेल में बतौर डिप्टी सुपरिटेंडेंट हुई थी सुनील सांगवान की पहली पोस्टिंग
अब इसी जेल के सुपरिटेंडेंट रहते हुए दिया सरकारी सेवाओं से इस्तीफा
1996 में सतपाल सांगवान ने भी टेलीकॉम डिपार्टमेंट में एसडीओ के पद से इस्तीफा देकर की थी राजनीति में एंट्री
दादरी से हविपा टिकट पर जीता था पहला चुनाव
भूतपूर्व मुख्यमंत्री चौ. बंसीलाल के सबसे करीबियों में शामिल रहे सतपाल सांगवान
आज भी बंसीलाल के ‘बुलडोजर’ के नाम से जाने जाते हैं सतपाल सांगवान
हरियाणा का पहला ऐसा राजनीतिक परिवार, जिसके दोनों बच्चे आर्मी में दे रहे सेवाएं
सुनील सांगवान को बेटा और बेटी दोनों आर्मी में हैं कैप्टन