Haryana Ka Javan Saheed: बचाव अभियान पर निकले भारतीय तट रक्षक बल का हेलीकॉप्टर ALH ध्रुव हादसे का शिकार हो गया है. यह हेलिकॉप्टर अरब सागर जा गिरा. इस हेलिकॉप्टर में चार क्रू मेंबर थे.
हादसे के बाद मिली जानकारी के बाद इस हादसे से एक जवान को बचा लिया गया था जबकि तीन लापता थे. बाद में बचाव दल द्वारा भी बाकी के तीन में से दो कमांडेंट विपिन बाबू और पी और एनवीके कर्ण सिंह के शव को भी बरामद कर लिया गया था.जबकि कमांडेंट राकेश कुमार राणा के लिए तलाशी अभी जारी है।
इस हादसे में हरियाणा के झज्जर के क्रू मेंबर कर्ण सिंह जो डावला गांव के रहने वाले थे वो शहीद हुए है. इनकी शहादत पर पूरा हरियाँणा शौक में है.
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने श्रद्धांजलि दी
असल में भारतीय तटरक्षक बल ने बताया कि एडवांस लाइट हेलिकॉप्टर (एएलएच) ने गुजरात के पोरबंदर तट पर मोटर टैंकर हरी लीला से चालक दल के एक घायल सदस्य को बचाने के लिए सोमवार रात 11 बजे उड़ान भरी थी। इसके बाद हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग करनी पड़ी और वह अरब सागर में गिर गया.