Haryana Election 2024: हरियाणा कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में कुल 31 उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगी है। जबकि एक लिस्ट देर रात जारी करी जिसमें 32 वां नाम बलबीर वाल्मिकी इसराना से टिकट दी गई है. वहीं कांग्रेस ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के खिलाफ लाडवा से मेवा सिंह को मैदान में उतारा है। मेवा सिंह पहले भाजपा में ही थे.
जानिए आखिर कौन है मेवा सिंह
मेवा सिंह कांग्रेस के लाडवा से मौजूदा विधायक है. यहां पिछले चुनाव में मेवा सिंह ने बीजेपी के पवन सैनी को 12,637 वोटों से हराया था. असल में मेवा सिंह भाजपा में ही थे. साल 2009 में मेवा सिंह ने अपना पहला चुनाव बीजेपी के टिकट पर लड़ा था. इस चुनाव में वो 21 हजार 775 वोट ही हासिल कर सके थे. तब यहां से इंडियन नेशनल लोकदल के शेर सिंह बड़शामी ने जीत हासिल की थी.
राजनैतिक इतिहास
मेवा सिंह ने साल 1985-86 में राजनीति में कदम रखा था, उन्होंने सरपंच बनने से अपने इस सियासी सफर की शुरुआत की. इसके बाद वो इंडियन नेशनल लोकदल का हिस्सा बने और उन्होंने कुरुक्षेत्र जिला परिषद अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाली.
मेवा सिंह ने साल 2011 में बीजेपी का साथ छोड़ दी थी फिर वो कांग्रेस में शामिल हो गए. लेकिन मेवा सिंह के साथ एक किस्सा हुआ था. उस समय हुए चौटाला सरकार में जेबीटी घोटाले में दोषी ठहराया गया था, जिसके चलते वो साल 2014 का चुनाव नहीं लड़ सके थे.