Haryana Congress: हरियाणा में कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी हो गई है. जिसमें 32 नाम है. पहले 31 नाम जारी किए ते फिर देर रात 1 नाम अगल से इसराना सीट पर बलबीर वाल्मिकी को टिकट दी गई है.
वहीं खबर है कि आज कांग्रेस की दूसरी लिस्ट आएगी. कांग्रेस से जुड़े सूत्र व मीडिया रिपोर्ट कहती है कि इस लिस्ट में करीब 30 और नाम हो सकते है. लिस्ट में गुरुग्राम जिले की दो विधानसभा सीटों बादशाहपुर और पटौदी पर प्रत्याशी की घोषणा हो सकती है। भाजपा ने गुड़गांव, बादशाहपुर और सोहना सीट पर प्रत्याशी उतार दिए हैं।
जानकारी है कि कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति ने सोहना, तिगांव, भिवानी और गुड़गांव विधानसभा सीट को होल्ड रख सकती है. इस सीट के अलावा बाकी अन्य सीटों पर सभी प्रत्याशी फाइनल कर लिए हैं.
इन जिलों के नाम भी हो सकते है जारी
इसके अलावा हिसार-अंबाला की कुछ सीटों के नाम भी संभव है. वहीं फतेहाबाद, भिवानी, दादरी, यमुनानगर के भी कुछ हलको की टिकटें आज आ सकती है.
आप पर फैसला आज
हरियाणा कांग्रेस आज आप पर भी फैसला ले सकती है. सूत्र है कि आज गठबंधन हो सकता है. दोनों पार्टियों के नेताओं की तरफ से पॉजीटिव संकेत आए है. अगर गठबंधन होता भी है तो आप उतरी हरियाणा की कुछ सीटों पर क्लेम कर सकती है.