AAP: हरियाणा विधानसभा चुनाव में एक बड़ी अपडेट आ रही है. यहां कांग्रेस और AAP के बीच गठबंधन लगभग तय हो गया है। लेकिन इसका औपचारिक ऐलान अभी नहीं हुआ है.
खबर है कि शनिवार देर रात को हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा के बीच मीटिंग हुई। मीटिंग में सब कुछ तय हो गया है. इसीलिए दोनों पार्टियां कल, यानी 9 सितंबर को जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गठबंधन का ऐलान कर सकती हैं।
वहीं बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है कि जींद, कलायत, पानीपत ग्रामीण,गुड़गांव,पेहवा और ओल्ड फरीदाबाद की छह सीट आप और कांग्रेस में समझौता हो गया है. यानी आप अब 6 सीटों पर लड़ेगी.
बता दें कि सुरजेवाला के प्रभाव वाले एरिया जींद, कैथल, कुरुक्षेत्र की ज्यादातर सीटें कांग्रेस ने आप पार्टी को दे दी
वहीं राघव चड्ढा ने कहा था, ‘Congress के साथ अच्छी बातचीत हो रही है। मुझे उम्मीद है कि जल्द ही गठबंधन को अंतिम रूप दे दिया जाएगा. उम्मीद पर दुनिया कायम है। इस पर मैं बस इतना कह सकता हूं कि आरजू भी है, हसरत भी है और उम्मीद भी है।
हरियाणा में 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान पांच अक्टूबर को होगा। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 12 सितंबर है। मतगणना आठ अक्टूबर को होगी।