HaryanaElection: हरियाणा में चुनावी बिगुल अब बज गया है. साथ ही नामांकन का समय भी खत्म हो गया है. प्रदेश में आज दाखिल नामांकन को चुनाव आयोग द्वारा जांचा जाएगा.
बात अगर कांग्रेस की करी जाए तो कांग्रेस ने 89 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे है जबकि 1 सीट उन्होंने गठबंधन साथी कम्यूनिस्ट पार्टी को दी है. वहीं अगर बात भाजपा की करी जाए तो भाजपा ने 90 सीटों पर प्रत्याशी उतारे है. उन्होंने किसी भी दल से कोई समझौता नही किया है. टिकट जारी होने के बाद सबसे ज्यादा भगदड़ भाजपा में ही हुई थी. भाजपा के जारी टिकटो के बाद से एक के बाद एक बड़े लीडर भाजपा को अलविदा कह कर चले गए थे.
वहीं अब नामांकन का दौर खत्म होते ही हर दल अपने रुठे नेताओं को मनाने में जुट गया है. दोनों बड़े दलों का अगला फोकस अब अपने नेताओं को मनाकर किसी तरह से 16 तारिख को नामांकन वापिस लेने पर होगा.
कितनी सीटों पर कितने नामांकन
नामांकन के आखिरी दिन के बाद से एक डाटा निकल कर सामने आया है. यहां 90 सीटों पर से कांग्रेस के 31 सीटों पर बागी नेताओं ने पर्चा भरा है. ये सभी नेता किसी न किसी तरह से पार्टी से नाराज हो गए थे.
वहीं अगर बात भाजपा की करी जाए तो भाजपा में भी करीब 34 सीटों पर बागी खड़े हुए, यानी पार्टी से नाराज चल रहे 34 सीटों पर नेताओं ने नामांकन किया है वहीं इन सभी सीटों पर कुछ दूसरी पार्टी, व अन्य निर्दलीय प्रत्याशी उतारे गए है.