Headlines

Delhi: बड़ी कार्रवाई, “Drishti IAS” कोचिंग सेंटर हुआ सील

Delhi: हाल ही में दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में बेसमेंट में गंदा पानी भरने से दो छात्रा व एक छात्र की डूबने से मौत हो गई थी. जिसके बाद दिल्ली में पूरी तरह से छात्रों का प्रदर्शन जारी था. अब इस घटना से सबक लेते हुए दिल्ली नगर निगम ने मुखर्जी नगर में एक बड़ी कार्रवाई की है.

दिल्ली के राजेंद्र नगर, मुखर्जी आदि को UPSC का गढ़ माना जाता है. यहां दूर दराज से छात्र कोचिंग लेने आते है. सुरक्षा का ख्याल सेंटर संचालक का होता है, अब इसी कड़ी में देश की बड़ी कोचिंग संस्था Dristhi IAS के नेहरू विहार स्थित बड़े सेंटर पर नगर निगम की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उसे सील कर दिया.

उसका कारण यह था के ये सेंटर वर्धमान मॉल के बेसमेंट में चल रहा था. इसी बेसमेंट में 7-8 बड़े हॉल में ये कोचिंग क्लास चलती थी जिसमें 250-300 छात्र-छात्रा कोचिंग लेते थे. इस घटना के बाद यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है.

दिल्ली नगर निगम की टीम ने पहले घंटेभर कार्यवाही की जिसके बाद कोचिंग सेंटर के सभी एग्जिट गेट सील कर दिए गए। कोचिंग सेंटर के चार-पांच मुख्य गेट के अलावा अन्य दरवाजों पर सील किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!