Headlines

HPCC: कांग्रेस का टिकट मांगने वालों की नहीं टूट रही लाइन, अब तक आए इतने आवेदन

HPCC: कांग्रेस के टिकट की चाह रखने वालों की पूरी तरह से कतार लगी हुई है. कांग्रेस कमेटी से जुड़े सदस्य से बातचीत में पता चला है कि अब तक कांग्रेस के टिकट की चाह रखने वालों में जबरदस्त इजाफा हुआ है. टिकट की चाहना रखने वालों के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 31 जुलाई है. लेकिन अभी तक के हलात के हिसाब से लगता नहीं के आवेदन 31 तक पूरे हो पाएंगे.


जानकारी के अनुसार 90 विधानसभा सीटों पर टिकट के लिए करीब 1500 से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं। हालांकि कांग्रेस से जुड़े सूत्र बताते है कि उन्हें मात्र 1000 से 1200 तक की उम्मीद थी. लेकिन अभी डाटा 1700-2000 तक जा सकता है.


इतने उम्मीदवारों की दावेदारी देख के कांग्रेस हाईकमान खुश तो है लेकिन एक टेंन्शन जरुर बढा दी है कि टिकट न मिलने पर भगदड़ के आभास ज्यादा है. हालांकि हुड्डा इसको लेकर आश्वसत है. वे कह चुके है कि टिकट एक को मिलेगा बाकि सहयोग करेंगे.

हालांकि कांग्रेस का कहना है कि अभी दो दिन है और जिस हिसाब से आवेदक आ रहे है लगता है ये आंकड़ा दो हजार तक पहुंच सकता है। ताज्जुब की बात है कि इस बार आरक्षित विधानसभा सीटों पर टिकट के दावेदारों की संख्या बहुत अधिक है। एक-एक आरक्षित सीट पर 40 से 50 तक टिकट के दावेदारों ने अपनी दावेदारी ठोकी है।


जानकारी ये भी है कि अब तक मौजूदा कांग्रेस के 29 विधायकों में से 17 विधायक दोबारा टिकट हासिल करने के लिए अपने आवेदन पत्र जमा करा चुके हैं


बता दें कि टिकटार्थियों के लिए सामान्य श्रेणी के दावेदारों से 20 हजार रुपये तथा आरक्षित विधानसभा सीटों से टिकट चाहने वाले दावेदारों तथा महिलाओं से पांच-पांच हजार रुपये के ड्राफ्ट आवेदन पत्र के साथ लिए जा रहे है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!