Bhupinder Hooda: भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सैलजा को हाल फिलहाल में कहे गए जातिसूचक शब्दों पर प्रतिक्रिया दी है. हुड्डा ने कहा कि “कुमारी सैलजा हमारी बहन” हैं और कांग्रेस की सम्मानित नेता हैं। कोई भी कांग्रेस का नेता या कार्यकर्ता उनके बारे में गलत टिप्पणी नहीं कर सकता। उनके विरुद्ध बोलने वाले लोगों का कांग्रेस में कोई स्थान नहीं है।
हुड्डा आज रोहतक में पत्रकार वार्ता के दौरान कुमारी सैलजा को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि आज सभी लोगों के हाथ मोबाइल है और लोगों को मैन्युपुलेट करके कुछ भी बुलवाया जा सकता है। लेकिन ऐसी मानसिकता का समाज या राजनीति में कोई स्थान नहीं है। विरोधी दल जानबूझकर समाज को बांटने वाली साजिशें रच रहे हैं।
लेकिन हरियाणा का समाज किसी की चाल फंसकर जात-पात में नहीं बंटने वाला। 36 बिरादरी एकजुट होकर कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है। पूरे हरियाणा में एक ही नारा गूंज रहा है- ना जात पर-ना पात पर, बटन दबेगा हाथ पर।
असल में हरियाणा में दो तीन वीडियो वायरल है जिसमें कांग्रेस की रैली में लोग सैलजा के खिलाफ जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर रहे है. इसकी को लेकर हुड्डा ने प्रतिक्रिया दी है.