Congress: 16 सितंबर नामांकन का आखिरी दिन था. जहां कल कई बड़े नामों ने नामांकन वापिस लिया वहीं कांग्रेस के इस कद्दावर नेता ने भी अपना नामांकन वापिस ले लिया है. कांग्रेस के बागी पूर्व मंत्री संपत सिंह ने नलवा से टिकट कटने के बाद अपने बेटे गौरव संपत के साथ आजाद नामांकन दाखिल किया था.
जिसके बाद कांग्रेस ने पूरजोर कोशिस करते हुए संपत सिंह को मना लिया है. इसकी पहल दीपेंद्र हुड्डा ने की. दीपेंद्र ने संपत सिंह के आवास पर जाकर उन्हें मनाया. चुंकि नलवा सीट पर इस बार कांग्रेस ने अनिल मान को उम्मीदवार बनाया है.
जिसके बाद से प्रोफेसर संपत सिंह ने नलवा विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपना पर्चा दाखिल कर दिया था. वहीं हरियाणा भाजपा के टिकटार्थी ने भी अपना नामांकन वापिस ले लिया है. सिरसा में उन्होंने गोपाल कांडा को समर्थन दिया है.
बता दें संपत सिंह पहले कांग्रेस में थे फिर वे इनेलो में चले गए फिर वे भाजपा में आ गए. फिलहाल में कांग्रेस में है.