BJP: हाल ही में सिरसा के अंदर बड़ा उलटफेर हुआ. भाजपा के प्रत्याशी ने गोपाल कांडा को सर्मथन देते हुए कहा कि उन्हें संगठन ने जो जानकारी दी है वह उसका निर्वाहन कर रहे है. उन्होंने जब नामांकन वापिस लिया तब अशोक तंवर साथ थे.
लेकिन अब हरियाणा की राजनीति में बड़ा खेला हो गया है। सिरसा प्रत्याशी के नामांकन वापस लेने को लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने बड़ा बयान दिया है.
दरअसल हरियाणा के सिरसा विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी रोहताश जागड़ा ने अपना नामांकन वापस ले कहा था कि भाजपा ने हरियाणा लोकहित पार्टी को सिरसा में समर्थन किया है। लेकिन इसके उलट प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने कहा है कि उनको इस बात की कोई खबर तक नहीं है.
पत्रकारों से बात करते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि रोहताश जागड़ा ने नामांकन वापस लिया है इसकी उनको जानकारी नहीं है। मुझे नहीं पता कि भाजपा प्रत्याशी ने नामांकन क्यों वापस लिया है। इसके बारे में उनको बुलाकर पूछा जाएगा।
कांडा को समर्थन का सवाल ही नहीं.
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि गोपाल कांडा को भाजपा का समर्थन हो ही नहीं सकता है. जिसके बाद हरियाणा की रातनीति में बड़े उलटफेर हो गए है.