Pundri: कांग्रेस पार्टी ने हाल दी में लिस्ट जारी की थी जिसमें पूंडरी से सुनीता बतान, समेत सज्जन ढुल व सतबीर भाणा को पार्टी से 6 साल के लिए बाहर किया था.
सुनीता बतान आजात प्रत्याशी के तौर पर खड़ी थी. वह हुड्डा की रैली जो पूंडरी में आयोजित हुई थी वहां शामिल नहीं हुई जिसके बाद उनपर एक्शन हुआ था. लेकिन सुनीता ने फिर पलटी मार दी है. सुनीता एक बार फिर से कांग्रेस के मंच पर जा पहुंची
घरौंडा में दीपेंद्र की रैली में सुनीता बरसाना ने समर्थन दे दिया है औऱ कहा है कि वे पूंडरी में सुलतान का साथ देंगी. ये उस समय में हुआ जब सुनीता को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. सुनीता ने कुछ दिन पहले कहा था कि वे आजाद ही लडे़ंगी, लेकिन अब पलटने के बाद से उनके वोटर का क्या रुख रहेगा ये समय तय करेगा
Social मीडिया से डीपी भी हटाई
देखें समर्थन का वीडियो