Yogendra Yadav: हरियाणा चुनाव में प्रचार आज शाम को थम जाएगा. इसमें बीजेपी और कांग्रेस समेत दूसरी पार्टियां और निर्दलीय अपना पूरा जोर लगा रहे हैं. चुनाव को लेकर एक के बाद एक सर्वे आते है. इस बीच चुनावी रणनीतिकार और राजनैतिक विश्लेषक योगेंद्र यादव ने भी जीत-हार के ‘तीन संभावित परिणाम’ बता दिए हैं.
योगेंद्र यादव ने कहा कि यह कोई भविष्यवाणी तो नहीं नहीं, लेकिन हरियाणा की राजनीति का सामान्य ज्ञान है. दावा कि या है कि भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है और कांग्रेस की बढ़त स्पष्ट है.
योगेंद्र यादव ने 3 संभावित परिणाम बताए है, जो संभावित परिणाम कांग्रेस के पक्ष में हैं.
पहला- कांग्रेस की हवा चलेगी और वह स्पष्ट बहुमत से जीतेगी.
दूसरा- यह हवा चुनावी आंधी में बदलेगी और कांग्रेस को भारी बहुमत मिलेगा
तीसरा- कांग्रेस के पक्ष में सुनामी आएगी और भाजपा समेत बाकी दल कुछ सीटों पर सिमट जाएंगे.