Haryana Congress: चुनाव में मिली करारी हार के बाद अब लगता है कांग्रेस में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. सूत्रों के हवाले से खबर निकल कर सामने आई है कि कांग्रेस नेताओं में घमासान लगातार जारी है.
हार को लेकर दोनों गुटों की तरफ से अलग-अलग बयान सामने आ रहे है. जहां पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष चौधरी उदयभान जहां हार का ठीकरा इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर फोड़ रहे हैं, वहीं कई प्रत्याशी हुड्डा को जिम्मेदार ठहरा रहे है.
वहीं सूत्रों के द्वारा बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है कि हाईकमान हरियाणा प्रभारी दीपक बाबरिया और प्रदेशाध्यक्ष चौधरी उदयभान की छुट्टी कर रहा है. साथ ही विधानसभा में किसी गैर को जाट विधायक को विपक्ष का नेता बनाने की सोच रहा है।
भड़क गए राहुल
खबर है कि हरियाणा में बदलाव संभव है, पार्टी की तरफ से कहा जा रहा है कि हरियाणा में सत्ता विरोधी लहर थी और कांग्रेस के पक्ष में बने अच्छे माहौल के बाद भी पार्टी को हार मिली जिसे पार्टी ने गंभीरता से लिया है। पार्टी हाईकमान संगठन में बड़े बदलाव कर सकता है. चुंकि पार्टी में पिछले 12 साल से कोई संगठन नहीं है,
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर हुई बैठक में राहुल गांधी ने कड़ा रुख अपनाते हुए यहां तक कह दिया कि नेताओं ने अपने हित को पार्टी हित से ऊपर रखा, इसलिए हम हारे।