Accident: मुंदड़ी गांव में आज सुबह एक बड़ा हादसा हो गया है. सुबह सुबह रविदास मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत हो गई है. गांव में सिरसा ब्रांच नहर पर एक ऑल्टो कार पानी में जा गिरी जहां से कार सवार सभी लोगों की मौत हो गई है,
वही इस घटना के बाद से जहां पीएम ने ट्वीट पर दुख जताया वहीं पूंडरी हलके से भाजपा के विधायक सतपाल जांबा ने सबसे पहले गोताखोर को मुंदड़ी नहर पर भेजा, साथ ही वे खुद भी नहर पर जाकर एक 15 वर्षीय बच्ची की डेड बॉडी ढूंढवाने में मदद करने लगे .
जानकारी के लिए बता दें कि मुंदड़ी गांव कैथल हलके में पड़ता है. जहां से कांग्रेस के आदित्य़ सुरजेवाला विधायक है. साथ ही आदित्य रणदीप सुरजेवाला के बेटे है. सतपाल जांबा की ने जैसे आगे आकर मदद परिवार की हर संभव मदद की है.
जानकारी के अनुसार एक ही परिवार 9 सदस्य आज सुबह कैथल के गांव गुहना में गुरु रविदास मंदिर में माथा टेकने जा रहे थे, जो घर से सुबह साढ़े 8 बजे के करीब निकले थे।
सारा परिवार गांव डीग से था जो सभी एक ही कार में बैठकर कैथल की तरफ आ रहा था. तभी कार का अचानक संतुलन बिगड़ जाने के कारण गाड़ी नहर में जा गिरी, जिसके अंदर तीन बच्चे और तीन महिला सहित एक पुरुष सहित कुल सात लोग थे।