Haryana: हरियाणा सरकार ने कर्मचारियों को बड़ी राहत देदी है. सरकार ने बीमा राशि 30 से बढ़ाकर 50 लाख कर दी है. साथ ही आंशिक विकलांगता राशि भी 10 गुना बढ़ाई गई है.
सरकार ने कहा है कि इसके लिए इन कर्मचारी का सैलरी एकाउंट SBI, PNB, HDFC, STATE CO OPERATIVE BANK में होना चाहिए.
बता दें कि हरियाणा सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को दिवाली से पहले बड़ी राहत दी है। सरकार ने कर्मचारियों की बीमा राशि को 30 लाख से बढ़ाकर 50 लाख रुपए कर दिया है। साथ ही कर्मचारियों का परमानेंट टर्म इंश्योरेंस भी दोगुना कर दिया गया है। जिसे 2 से बढ़कर 4 लाख कर दिया गया है।
साथ ही सरकार ने दुर्घटना बीमा और विकलांगता बीमा राशि 30 लाख से बढ़ाकर 50 लाख कर दी गई है। इसके साथ-साथ आंशिक विकलांगता कवर को बढ़ाकर 10 गुणा कर दिया गया है। यह कवर पहले 5 लाख का था जिसे अब बढ़ाकर 50 लाख कर दिया है।
बता दें कि हरियाणा में कर्मचारी एसोसिएशन मेडिकल क्लेम राशि बढ़ाने की मांग कर रही थी। सरकार से इस कदम से उनको राहत मिली है। लोकसभा चुनाव की तरह ही विधानसभा चुनाव में सरकारी कर्मचारियों ने भाजपा के खिलाफ वोट दिया था शायद इसी लिए सरकार ने यह कदम उठाया है.