Indri: इंद्री से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रहे राकेश कंबोज ने अपनी सारी हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ दिया है। राकेश कंबोज ने कहा कि मेरे सामने ही काउंटिंग हॉल में गड़बड़ हो रही थी, लेकिन मैं फिर भी कुछ नहीं कर सका
जानकारी के मुताबिक राकेश कंबोज ने बताया है कि जब वह काउंटिंग हॉल में थे तब काउंटिंग टीम को चाय समोसे और ब्रेड पकौड़ा की पेशकश की गई थी, तब मैंने माइक लेकर कहा कि अभी तो 9 बजे इन्होंने नाश्ता किया है, अब चाय पकौड़े की पेशकश की जा रही है। राकेश ने कहना है कि ये सब जानबूझकर किया जा रहा है ताकि काउंटिंग में देरी की जा सके और रिजल्ट में गड़बड़ी को जाए
राकेश ने बताया कि इसके बाद उनको गिरफ्तार करने के एसडीएम ने आदेश जारी कर दिए थे, तब मैंने (राकेश कंबोज) ने कहा कि चलो मुझे अरेस्ट कर लो, लेकिन मेरे खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करो।
बता दें कि कांग्रेस प्रत्याशी राकेश कंबोज ने साफ कहा कि ईवीएम के साथ छेड़छाड़ की गई है, जिन गांव में वह सबसे ज्यादा वोट ले रहे थे वहां बराबर दिखा दिया। जहां बीजेपी को कम वोट आनी थी, वहां बीजेपी को बराबर दिखा दिया गया जिस कारण मेरी हार हुई