BJP: ओम प्रकाश धनखड़ ने एक बड़ा बयान दिया है. धनखड़ ने कहा कि हरियाणा की जनता ने बीजेपी को शानदार जनादेश दिया है। जिसके बाद उतना ही शानदार शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जायेगा।
धनखड़ ने कांग्रेस द्नारा EVM पर गड़बड़ी के आरोप लगाने पर कहा कि कांग्रेस अपनी गलतियों पर ज्यादा ध्यान दे. जिस तरीके से प्रदेश अध्यक्ष उदयभान विधायक नीरज शर्मा जैसे कई नेताओं ने बयान दिए. कुमारी शैलजा जैसी बड़ी सीनियर नेता का अपमान किया। इन सब पर चिंतन करने की बजाय EVM पर आरोप नहीं लगाने चाहिए।
सीएम बनने पर बोले
बता दें कि फिलहाल हरियाणा में 17 अक्टूबर को मुख्यमंत्री शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह को लेकर कार्यवाहक सीएम नायब सैनी चंडीगढ़ के हरियाणा भवन में पार्टी नेताओं से बैठक कर रहे थे जो खत्म हो गई है. इस बैठक में पार्टी के लगभग 125 पदाधिकारी मौजूद थे। यहां शपथ ग्रहण समारोह को लेकर नेताओं की ड्यूटी लगाई गई.
वहीं मीटिंग से पहले नायब सैनी को मुख्यमंत्री बनाए जाने के सवाल पर पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा- ‘पार्टी की परम्परा रही है कि सभी विधायक बैठकर फैसला करते हैं कि विधायक दल का नेता कौन होगा।’