BJP: देर रात नायाब सैनी पंचकूला के दशहरा ग्राउंड,सेक्टर-5 में जा पहुंचे. वे आगामी 17 अक्टूबर को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए पहुंचे. वहीं भाजपा शपथ ग्रहण समारोह को ऐतिहासिक बनाना चाहती है.
इसके जरिए भाजपा भाजपा महाराष्ट्र और झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव पर फोकस कर रही है। भाजपा पंचकूला में 50 हजार की भीड़ जुटाने का दावा है जिसके बाद भाजपा I.N.D.I.A. गठबंधंन को अपनो शक्तिप्रदर्शन दिखाना चाहती है. जिसको लेकर भाजपा पूरी तैयारी के मूड में है
इसी वजह से शपथ ग्रहण की जगह को परेड ग्राउंड से बदलकर शालीमार ग्राउंड किया गया है। 15 एकड़ के ग्राउंड में विशाल मंच लगाया जा रहा है। यहां लोगों के बैठने के लिए 15 हजार कुर्सियां लगाई गई हैं।
150 खाप के प्रतिनिधि शामिल होंगे
शपथ ग्रहण समारोह के लिए 150 खापों के प्रधान और प्रतिनिधियों को निमंत्रण भेजा गया है। इसके अलावा समारोह में ड्रोन दीदी, प्रगतिशील किसान, सफाई कर्मचारी, उद्योगपति, खिलाड़ी और सरकारी स्कीमों के लाभार्थी भी शामिल होंगे। सभी के बैठने के लिए अलग-अलग ब्लॉक बनाए जाएंगे।