HSSC: हरियाणा में नई सरकार का गठन हो गया है. सरकार के बनने के तुरंत बाद सीएम नायब सैनी ने 24000 भर्तियों का रिजल्ट जारी कर दिया. रिजल्ट जारी होने के बाद से हर गांव में खुशी की लहर है.
वहीं कैथल के कई गांव ऐसे है जहां खुशी दो गुनी हो गई. कैथल जिले के पूंडरी विधानसभा में पड़ने वाले डीग गांव जो हाल ही में बड़ी दुर्घटना के बाद सुर्खियों में आया था. उसी गांव में अब खुशी की लहर दौड़ पड़ी है.
गांव में जारी रिजल्ट के बाद कैथल जिले में सबसे ज्यादा 55 युवाओं को सरकारी नौकरी मिली है, यह कैथल जिले का अपना रिकॉर्ड है. वहीं कैथल के कलायत जिले के काकौत गांव के भी 30 से ज्यादा बच्चें नौकरी लगे है.
ढीग गांव के सरपंच ने हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के चेयरमैन हिम्मत सिंह से बात की.
बता दें कि हिम्मत सिंह भी जिला कैथल के गांव खेड़ी मटरवा के रहने वाले हैं। उनका गांव डीग गांव से कुछ ही दूरी पर है, जिनको लोकसभा चुनाव से कुछ दिन पहले ही हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन का अध्यक्ष बनाया गया था।