Headlines

Congress: कांग्रेस में आवेदको ने तोड़ा रिकार्ड, सिर्फ 1 सीट ऐसी जिस पर एक आवेदन

Congress: कांग्रेस की टिकटों को लिए लाइन है कि टूट ही नहीं रही है. है, अक्तूबर में चुनाव होने है. जिसको लेकर सभी दल उम्मीदवारों की तलाश में है. हालांकि, कांग्रे के लिए स्थिति बिल्कुल अलग है. कांग्रेस में टिकार्थियों की संख्या न सिर्फ बढ़ी है बल्कि लाइन लगी हुई हऐ. जिसको लेकर कांग्रेस ने फैसला लिया है कि आवेदन की तारीख अब 10 अगस्त तक बढ़ाई जाए

साथ थी बातचीत के आधार पर पता चला है कि कांग्रेस में टिकट मागंने वालों की संख्या बढ़कर 2, 500 तक पहुंच चुका है। जबकि एक अखबार में छपी खबर के मुताबकि साल 2019 ये आंकड़ा मात्र 900 लोगों का था.

वहीं प्रदेश अध्यक्ष उदय भान सिंह बयान आया है कि कांग्रेस में अभी तक विधानसभा चुनाव के लिए 2500 आवेदन आ चुके हैं। ये कांग्रेस के बढ़ते जनाधार का नतीजा है। क्योंकि दावेदार अपनी जीत पक्की मान रहे हैं।

वहीं हरियाणा कांग्रेस ने आवेदन की तारीख को अब 10 अगस्त तक बढ़ा दिया है। वहीं 17 सीटें जो या तो आरक्षित हैं या फिर जहां पर निर्दलीय की सीटिंग है। यहां पर दावेदारों की संख्या सबसे ज्यादा है.

यानी अब हरएक सीट पर 30 दावेदार है। वहीं एक ऐसी सीट भी है कांग्रेस में जिसपर 1 आवेदन आया है वह है भूपेंद्र सिंह हुड्डा गढ़ी-सांपला-किलोई सीट जहां से वे अकेले ही दावेदार हैं। इस विधानसभा सीट से किसी ने भी दावेदारी नहीं की है। ऐसे में माना जा रहा है कि इस सीट पर कांग्रेस की जीत आसान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!