Nayab Saini: हरियाणा सरकार ने देर रात सभी मंत्रियों को उनके विभाग बांट दिए है. सीएम सैनी ने जहां 14 मंत्रालय खुद अपने पास रखें है वहीं बाकी के मंत्रालयों पर बाकी मंत्रियों को बैठाया है.
वही कई मंत्रियों को मजह 3-3 तो कई तो 2-2 मंत्रालय ही दिए गए है. सीएम सैनी ने अपने पास खुद 13 मंत्रालय रखें है. जिसमें सबसे अहम गृह मंत्रालय के अलावा CID तक शामिल है जो सीएम के पास रहेंगी, उसके बाद वित यानी फाइनेंस मंत्रालय सीएम सैनी ने अपने पासं रखें है. PRO यानी पब्लिक रिलेशन भी सीएम के पास रहेगा. इसके अलावा एक्साइज एंव टेक्सेशन विभाग भी सीएम खुद देखेंगे.
वहीं, सीएम लॉ एंड जस्टिस विभाग भी अपने पास रखेंगे. सबसे अहम यहां सीआईडी को देखा जा रहा है. क्योंकि पूर्व की सरकार में एक समय था जब CID को लेकर सीएम रहे मनोहर लाल खट्टर व गृह मंत्री रहे अनिल विज आमने-सामने आ गए थे. CID सीएम के ने अपने पास रखी थी. हालांकि फिलहाल भी CID नायाब सैनी के पास ही है.
आइए जानते है एक नजर में पूरी लिस्ट