Congress: कांग्रेस के बड़े नेता कहे जाने वाले पूर्व मंत्री और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के समधी कैप्टन अजय यादव ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद खरगे ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया था, लेकिन अचानक कैप्टन अजय यादव ने ट्वीट कर जानकारी दी के मैं कांग्रेस का सच्चा सिपाही हूं और कांग्रेस में ही रहूंगा.
इस के बाद कैप्टन अजय यादव ने बड़ी बात कही है. अजय यादव ने कहा कि चुनाव के बाद उनके पास BJP से ऑफर था, लेकिन वह नहीं गए। उन्होंने कहा- जुबान किसी की भी नहीं फिसलनी चाहिए। अब पार्टी के अनुशासन के दायरे में रहकर बात करूंगा.
वहीं दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अजय ने कहा कि OBC को तवज्जो नहीं मिलने से मैं आहत हो गया था। कांग्रेस को इस पर चिंतन करने की जरूरत है। मैंने अपना इस्तीफा आग्रह से वापस लिया है। मुझे कहा गया कि आपकी बात सुनी जाएगी। मैं सेल्फ रिस्पेक्ट से कभी समझौता नहीं करता। मुझे जिस कुर्सी पर बैठाया है, वह सजावटी नहीं होनी चाहिए। हालांकि मैं पहले की तरह अब भी अपनी बात इसी तरीके से रखता हुआ नजर आऊंगा।
दरअसल, कैप्टन अजय यादव ने 17 अक्टूबर को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने की बात कही थी. तब उन्होंने कहा था कि मुझे कुछ नेताओं ने अपमानित किया है। इस्तीफा स्वीकार होते हुए खुलासा करूंगा। इसके बाद 20 अक्टूबर उन्होंने अपने इस फैसले पर यूटर्न ले लिया और कहा- मैं जन्म से कांग्रेसी हूं। बेटे चिरंजीव राव के कहने पर मैंने ऐसा किया।