Late Ratan Tata: रत्न टाटा की मृत्यु के बाद सबको था कि उनका उत्ताराधिकारी कौन होगा. लेकिन अब चचेरे भाई रतन टाटा के देहांत के बाद नोएल टाटा को टाटा ट्रस्ट्स का चेयरमैन बना दिया गया है। खबरे है कि जो भी टाटा ट्रस्ट का चेयरमैन बनता है वहीं टाटा ग्रुप का संचालन करता है. जिसके बाद अब लोगों में निवेशको में और बिजनेश में एक उम्मीद जगी है कि रतन टाटा के बाद अब उनका व्यापार देखने वाला कोई है. वहीं अब टाटा संस के आईपीओ (IPO) के आने की भी उम्मीद जग गई है.
हालांकि आरबीआई के फैसले जिसमें बैंकिंग सेक्टर के रेगुलेटर भारतीय रिजर्व बैंक ने टाटा संस को स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग से छूट दिए जाने के टाटा समूह के अनुरोध को ठुकरा दिया है. जिसके चलते टाटा समूह की कंपनियों के स्टॉक में जोरदार उछाल देखने को मिला है.
आज मार्केट खुलते ही टाटा समूह की टाटा केमिकल्स के शेयर भारी उछाल देखने को मिला जिसकी दिन की ट्रेड में 14 फीसदी तक की तेजी आ गई. बाजार बंद होने पर टाटा केमिकल्स का स्टॉक 8.73 फीसदी के उछाल के साथ 1183 रुपये पर क्लोज हुआ है. टाटा इंवेस्टमेंट के शेयर में 9 फीसदी से ज्यादा की तेजी रही. लेकिन क्लोजिंग पर स्टॉक 3.60 फीसदी चढ़कर 7059.80 रुपये पर क्लोज हुआ है
फिलहाल टाटा संस पर 20,270 करोड़ रुपये का कर्ज है. और खबर है कि टाटा अब अपना IPO मार्केट में ला सकती है. एक अनुमान के मुताबिक टाटा संस का वैल्यू 11 लाख करोड़ रुपये के करीब होने की उम्मीद है. और कंपनी 5 फीसदी भी आईपीओ में हिस्सा बेचती है तो आईपीओ का साइज 55000 करोड़ रुपये रह सकता है जो कि हुंडई मोटर इंडिया के 27,870 करोड़ रुपये के आईपीओ के साइज से भी बड़ा हो सकता है. फिलहाल सभी को टाटा के IPO का बेसब्री से इंतजार है