Haryana: हरियाणा में सरकार बनते ही सैनी व उनके मंत्री अपने वादों को पूरा कर रहे है. इसके लिए हर मंत्रालय प्रतिबद्ध है कि वे जनता से किए वादों को पूरा करें.
इसी कड़ी में पंचायत व खनन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने एक निजी चैनल से बात की. उस खास इंटरव्यू में पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि वे गांवो को स्मार्ट गाँव बनाएंगे. साथ ही मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार में सरपंचों का अहम योगदान रहा है.
मंत्री पंवार ने कहा कि कुछ दिनों पहले ही नायब सैनी ने सरपंचों के लिए बड़ा फैसला किया था. उसी को अब हमारी सरकार पूरा कर रही है. मंत्री पंवार ने कहा कि सरपंच 21 लाख तक पंचायत फण्ड से बिना e tender के काम करवा सकते है.
पंवार ने कहा कि अब गांव भी शहरों की तर्ज पर विकास की राह चलेंगे. मंत्री ने कहा कि सभी अधिकारियों की रिव्यू बैठक ली जाएगी. जिसके बाद NGT के रूल्स का कड़ाई से पालन किया जाएगा. क्योंकि खनन विभाग से ही हरियाणा सरकार को रेवेन्यू आता है.