Haryana: कहते है कुछ करने की जिद हो तो मंजिलो को राह मिल जाती है. ऐसा ही कुछ हुआ करनाल की बेटी के साथ.
असल में वर्षा ने राजस्थान में जज बनकर एस बात को सच साबित कर दिया है. इतना ही नहीं वर्षा ने तो बिना किसी कोचिंग के ये मुकाम हासिल किया है. वर्षा ने घर बैठकर पढ़ाई की और राजस्थान कैडर में 65वीं रैंक हासिल की.
जानकारी के लिए बता दें कि करनाल के कलसौरा गांव की रहने वाली वर्षा ने केवीडीएवी कॉलेज करनाल से बीएससी की डिग्री हासिल की और फिर बाबैन कॉलेज ऑफ लॉ से एलएलबी पढ़ी. वर्षा ने घर बैठकर ही पढ़ाई के साथ ऑनलाइन कोचिंग हासिल की और राजस्थान कैडर की परीक्षा को पास किया। वर्षा के पिता नहीं है. उनकी मृत्यु हो गई थी. परिवार में सारी जिम्मेदारी वर्षा के चाचा पर थी.