Roadways: रोडवेज विभाग में एक बड़ा घोटाला सामने आया है. केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ की CTU यानी चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग में 49,59,800 रुपए के गबन का बड़ा मामला सामने आया है।
जिसकी शिकायत सेक्टर 17 के पुलिस स्टेशन में दर्ज हुई है. शिकायत मिलने के बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए सीटीयू में कार्यरत कंडक्टर जसविंदर सिंह और तकनीशियन राहुल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और उनकी गिरफ्तारी जल्द किए जाने की संभावना है।
दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने धारा 316(1), 3(5) के तहत के तर्ज किया है। हिंदूस्तान टाइम्स में छपी खबर के अनुसार इस मामले में शिकायतकर्ता असिस्टेंट कंट्रोलर संदीप सेठी ने पुलिस को बताया कि तकनीशियन राहुल और कंडक्टर जसविंदर ने मिलकर लगभग 49.59 लाख रुपए की धोखाधड़ी की।
पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है और जल्दी ही आरोपियों से पूछ-ताछ की जाएगी, जिससे यह स्पष्ट होगा कि इस गबन में और कोई भी शामिल है या नहीं।