Haryana: हरियाणा की सरकार ने कई महकमों को तौहफे दिए है. इसी कड़ी में हरियाणा की सरकार ने दीपावाली पर बिजली कर्मियों को दो हजार रुपये का गिफ्ट बोनस देने का फैसला लिया है. सरकार ने दक्षिणी हरियाणा बिजली वितरण निगम (डीएचबीवीएन) के सभी अधीक्षण अभियंताओं और कार्यकारी अभियंताओं को पत्र लिखकर निर्देश जारी किए हैं।
डीएचबीवीएन की ओर से सभी ग्रुप-सी व डी के नियमित, अनुबंधित और हरियाणा कौशल रोजगार निगम के जरिए लगे कर्मियों को भी दो हजार रुपये का टोकन उपहार दिया जाएगा।
वहीं सरकार ने एक और फैसला लिया है कि दीपावली से पहले सरकार 2 हजार रुपए ठेकेदार के माध्यम से डीसी रेट पर लगे अंशकालिक कर्मियों को भी टोकन उपहार के रुप में देगी।
पहली नवंबर से पहले दीपावाली तक हर हाल में सभी कर्मियों के खाते में टोकन उपहार की राशि भेजने के निर्देश दिए गए हैं। टोकन उपहार का भुगतान ग्रुप हेड श्रेणी से किया जाएगा।