Holiday: राजस्थान में 1 नवंबर को रहेगा सार्वजनिक अवकाश: सरकार ने दीपावली को लेकर जारी किया आदेश, लगातार 4 दिन की छुट्टी हुई।
मुख्य सचिव सुधांश पंत को ज्ञापन सौंप कर कर्मचारी संगठनों ने 1 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश की मांग की थी। जिसके बाद राजस्थान सरकार ने फैसला लिया है कि 1 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश रहेगा. सरकार ने कर्मचारियों की मांग पर इसकी घोषणा की है.
हालांकि सरकार ने 31 अक्टूबर को दीपावली की छुट्टी की थी. लेकिन सरकार ने 1 की छुट्टी नहीं की थी, वहीं 2 अक्टूबर को गोवर्धन और 3 को भैया दूज के चलते भी सार्वजनिक अवकाश किया था।
तो इन सब के बीच में 1 नवंबर को वर्किंग डे था। ऐसे में कर्मचारियों की मांग थी कि 1 नवंबर को सैंडविच-डे (2 छुट्टियों के बीच का कार्य दिवस) के मौके पर भी अवकाश घोषित किया जाए। सरकार ने उनकी मांग मानते हुए छुट्टी के आदेश जारी कर दिए।