Haryana: हरियाणा में आजकल लोग ऑनलाइन ठगी व हनीट्रेप के काफी लोग शिकार हो रहे है. लेकिन इस बार इस ठगी का शिकार हरियाणा सरकार में रहे पूर्व मंत्री अनूप धानक के छोटे भाई सतीश धानक के साथ हुई है. असल में सतीश धानक को हनीट्रेप में फंसाकर लाखों रूपये भी ऐंठ लिए है। जिसकी शिकायत पुलिस थाने में दी गई और पुलिस ने आनन-फानन में आरोपी महिला को 2.30 लाख रुपए लेते हुए रंगे हाथों अरेस्ट कर लिया है
जानकारी के मुताबिक, पूर्व श्रम राज्यमंत्री अनूप धानक के छोटे भाई सतीश धानक ने पुलिस को शिकायत दी करीब 2 साल पहले एक महिला उकलाना मंडी में उनके मकान पर उनसे मिली थी। इस दौरान महिला ने बताया था कि वह बुढाखेड़ा गांव में मनरेगा में काम करती है। इसलिए आप लेबर की कॉपी बनवा दो, ताकि उसे योजना के सभी लाभ मिल सके।
जब पूर्व मंत्री के भाई सतीश ने महिला की मदद की तो उसके बाद महिला उनसे मदद के बहाने मिलती रही और उनसे अपने काम कराती रही। पूर्व मंत्री के भाई का कहना है कि महिला ने रेप केस में फंसाने का डर दिखा कर 9 लाख रुपए की डिमांड की थी. महिलाएं इस मामले में पहले भी उनसे साढ़े 13 लाख रुपए रुपए ऐंठ चुकी है।
हालांकि शिकायत के बाद पुलिस ने महिला को 2.30 लाख रुपए लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और मामले की जांच कर रही है।