Headlines

Heart Transplant: डॉ और पुलिस ने किया ऐसा काम, 4 घंटे में कोलकाता से पहुंचा गुरुग्राम दिल, देखें

Heart Transplant: देश के नामी जानी फोर्टिस हॉस्पिटल ने किया ऐसा कारनामा के मात्र 4 घंटे में किसी की जिंदगी बचा ली. असल में रोहतक के 34 वर्षीय युवक का हार्ट ट्रांसप्लांट किया जाना था. डाइलेटेड कार्डियोमायोपैथी से पीड़ित इस युवक को हार्ट ट्रांसप्लाल की जरुरत थी.


हॉस्पिटल ने आनन-फानन में कोलकाता की 54 वर्षीय महिला का दिल रोहतक के युवक को लगाया इस हार्ट को कोलकाता से गुरुग्राम तक करीब 100 पुलिसकर्मियों और अधिकारियों के सहयोग से मात्र चार घंटे में गुरुग्राम के फोर्टिज तक पहुंचाया गया.
पुलिस का सहयोग सबसे ज्यादा


इसमें सबसे बड़ा योगदान पुलिस का है. पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट से लेकर गुरुग्राम तक ग्रीन कॉरिडोर बना डाला जिससे 18 किलोमीटर की दूरी को 13 मिनट में पूरा किया गया।

कैसे हुआ ये जब जानें…..

असल में फोर्टिस हॉस्पिटल के डॉ़ उद्गीथ धीर ने जानकारी देते हुए कहा कि हमें पता चला था कि कोलकाता में एक हादसे में घायल महिला है जिसे बाद में डॉक्टरों ने ब्रेन डैड घोषित कर दिया. जानकारी के बाद हमने NOTTO (National Organ and Tissue Transplant Organization) से इसकी मंजूरी लेकर फोर्टिस हॉस्पिटल गुरुग्राम के डॉक्टरों की एक टीम ब्रेन डैड मरीज का हार्ट रिट्रीव करने के लिए कोलकाता जा पहुंची.


डॉक्टर्स औऱ पुलिस की मदद से मृतक के शरीर से निकाले गए हार्ट को जल्द से जल्द गुरुग्राम लाने के लिए कोलकाता पुलिस ने कोलकाता के सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक ग्रीन कॉरिडोर तैयार कर डाला.


जब फ्लाइट से इसे इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट लाया गया तो यहां से पुलिस औऱ एयरपोर्ट एथोरिटी की मदद से वीआईपी EXIT मिला. जिसके बाद भारी बारिश के चलते दिल्ली और गुरुग्राम पुलिस ने साझा काम करते हुए आपसी तालमेल से ग्रीन कॉरिडोर तैयार किया, जिसके कारण एयरपोर्ट से फोर्टिस गुड़गांव के बीच 18 किलोमीटर की दूरी है जिसे केवल 13 मिनट में तय कर लिया गया।

फिलहाल युवक की हालत स्थिर है जो अभी खतरे से बाहर है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!