Update: हरियाणा सरकार बड़े स्तर पर कॉलोनियों को पक्का करने जा रही है. सरकार गुरुग्राम के लोगों के लिए बड़ा कदम उठाने जा रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुग्राम की 294 अवैध कॉलोनियां जल्द वैध होने जा रही है।
गुरुग्राम नगर निगम ने शहर की 294 अवैध कॉलोनियों की सर्वे रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है. जिसके बाद सरकार कभी भी इन कॉलोनियों को पक्का करने का ऐलान कर सकती है।
ये है वो कॉलोनियां
सरकार के पास अवैध कॉलोनियां जिन्हें नियमित करने की फाइल भेजी गई है उनमें मारुति कुंज, श्रीराम कॉलोनी, सरस्वती एंक्लेव एक्सटेंशन, अशोक विहार फेस- 2, गुरुग्राम गांव, वजीराबाद, नाथुपूर, सिकंदरपुर, देवीलाल कॉलोनी एक्सटेंशन, कादिपुर एक्सटेंशन, कृष्णा नगर एक्सटेंशन, विजय विहार एक्सटेंशन, समसपुर एक्सटेंशन, अशोक विहार फेस- 1 एक्सटेंशन समेत 294 कॉलोनियां शामिल हैं।
पहले इन अवैध कॉलोनियों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिलती थी। लेकिन अब नियमित होने के बाद नगर निगम द्वारा पक्की गलियां, सड़क, बिजली, पानी, पार्क, सीवर लाइन, सामुदायिक भवन जैसी सभी सुविधाएं दी जाएगी।