Haryana Roadways: मंत्री विज ने अधिकारियों की मीटिंग ली और उनको निर्देश दिए कि प्रदेश के सभी बस स्टैडों पर पीने के पानी की व्यवस्था, साफ-सफाई, यात्रियों के बैठने के लिए बेंच, लाईटे तथा पंखो सहित मेंटीनेस के कार्यो को प्राथमिकता के आधार पर दुरुस्त किया जाए। इसके साथ ही वहां पर खाने-पीने की वस्तुओ को प्रति दिन चेक करवाया जाए।
रेलवे की तर्ज पर बस स्टैंडो पर खोली जाएगी कैंटीन
परिवहन मंत्री ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि जिस प्रकार से रेलवे ने अपने यात्रियों के लिए कैंटिन बनाई हुई है इसी तर्ज पर प्रदेश के बस स्टैडों पर कैंटिन बनाने के लिए संभावनाएं तलाशी जाए ताकि बस स्टेड पर आने वाले यात्रियो के लिए कैंटीन को खोलकर बेहतर व्यवस्थाएं दी जा सकें।
साथ ही अनिल विज ने रोडवेज विभाग के लिए आदेश जारी किया है. विज ने कहा कि कोई भी सरकारी बस अगर किसी भी ढ़ाबे पर खड़ी मिली तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए हर सड़क पर लगेंगे स्पीड बोर्ड
उन्होंने यह भी निदेश दिए है कि प्रदेश की हर सड़क पर स्पीड बोर्ड लगे होने चाहिए कि किस सड़क की कितनी स्पीड है और साथ ही दुर्घटना होने वाले स्थानों को चिन्हित किया जाए। इसका मुख्य उदेश्य प्रदेश में प्रतिवर्ष होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोकना और कम करना है।