Haryana Roadways: हरियाणा रोडवेज में भर्ती निकली है. रोडवेज विभाग के सिरसा डिपो में अपरेंटिस पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार से भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं
आवेदन करने की तारीख -06-11-2024
आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख -12-11-2024
आवेदन शुल्क
सभा जातिय़ों को लिए कोई शुल्क नहीं
आयु सीमा
पद के लिए आयु सीमा 15-24 साल है।
आयु सीमा की गणना करने की तिथि नोटिफिकेशन के अनुसार है।
आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
चयन
इस भर्ती के लिए शॉर्टलिस्टिंग, दस्तावेज जांच और मेडिकल टेस्ट होगा।
10वीं पास + ITI
Trade/Job Role Number of Positions
डीजल मैकेनिक -06
मोटर मैकेनिक -05
वेल्डर -01
कारपेंटर -03
टर्नर -01
यहां करें करें आवेदन
https://www.apprenticeshipindia.gov.in