CANADA: भारत-कनाडा के संबंध लगातार खराब हो चले है. इसी को लेकर अपने राजनैतिक संकट से जूझ रहे कनाडा के पीएम ट्रुडो ने बड़ा ऐलान किया है. कनाडा सरकार ने अब अपने मल्टीपल एंट्री वीजा पर में बड़ा बदलाव कर दिया है. कनाडा सरकार ने जानकारी दी है कि उन्होंने अपने 10 साल के टूरिस्ट वीजा में बड़ा बदलाव करते हुए दस वर्ष वाला पर्यटक वीजा बंद कर दिया है। जिसके बाद से कनाडा आने वाले लोगों को खासी दिक्कते आने वाली है.
कनाडा की सरकार ने कहा है कि अब से नए दिशानिर्देशों के अनुसार अधिकारी ही अपने स्तर पर यह फैसला ले सकेंगे कि सिंगल एंट्री या मल्टीपल एंट्री वीजा जारी करना है कि नहीं । अधिकारी यह भी तय करेंगे कि यह वीजा कितने समय के लिए जारी किया जाना चाहिए। क्योंकि इससे पहले वीजा की अधिकतम समयसीमा 10 साल या यात्रा दस्तावेज जैसे पासपोर्ट या बायोमैट्रिक की समाप्ति तक थी.
बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है कि इस नीति में यह बदलाव कनाडा में घर की कमी, जीवनयापन की उच्च लागत व घटती अनुमोदन रेटिंग पर जनता के गुस्से को कम करने के लिए किया गया है। ट्रूडो घोषणा कर भी चुके हैं कि वह अस्थायी व स्थायी आप्रवासन दोनों को कम कर रहे हैं।
वहीं हाल ही इमीग्रेशन मंत्री मार्क मिलर ने कहा था कि कनाडा सरकार को देश में अस्थायी इमीग्रेशन को रोकने के लिए पहले ही कार्रवाई करनी चाहिए थी तो अब आवास संकट नहीं बनता.